पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि


LP Live, Muzaffarnagar: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश के निधन पर कांग्रेसियों ने शोक सभा रखी। इस दौरान उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर विचार व्यक्त किए।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर सोमवार को को कांग्रेसिसों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बाबू सोमांश प्रकाश के निधन पर शोक सभा रखी। पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश पुंडीर ने बाबू जी को एक ईमानदार, आध्यात्मिक निडर नेता बताया। कांग्रेसियों ने कहा की सोंमाश प्रकाश की कई शिक्षण संस्थाओं में पदाधिकारी रहे और टिकौला शुगर मिल को आगे बढ़ाया। उनके कार्यों से हमे बहुम कुछ सीखना है। इस दौरान सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाजसेवी असद फारुकी, सेवादल शहर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री रविंद्र बालियान, विनोद धीमान, नरेश भारती, विनोद चौहान, महेश विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा, देवी प्रकाश, सद्दाम, अरुण पुंडीर, नरेश चौहान, सद्दाम राणा, सुलेमान प्रधान, योगेश राणा, गौरव गर्ग, विक्रम पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
