
LP Live, Chandighar: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार का आठ दिन बाद बुधवार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ। सात अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। नौंवे दिन वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं शाम को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में भीड़ श्रद्धांजलि देने पहुंची।
राजकीय सम्मन के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की गईं। एडीजीपी की बेटियों ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान श्मशान घाट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे। एडीजीपी के अंतिम संस्कार में हरियाणा सरकार के अधिकारी राजेश खुल्लर, सुधीर राजपाल, पंकज गुप्ता, डीजीपी ओपी सिंह, आईपीएस मोहम्मद अकील, एडीजीपी आलोक मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। इस दौरान श्मानशान घाट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
Post Views: 146













Total views : 86196