अपराधउत्तर प्रदेश

चोरी की 13 बुलेट और 4 लग्जरी कार के साथ पकड़ा अंतरराज्य गैंग

एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

LP Live, Muzaffarnagar: सिविल लाइन थाना पुलिस और एसओजी ने एक अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से आन डिमांड बुलेट चोरी कराते थे। पुलिस ने गैंग लीडर दो भाइयों समेत 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग में उत्तराखंड के सदस्य भी शामिल है, जबकि बुलेट चोरी करने वाला दिल्ली का गैंग अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया, बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसओजी समेत पुलिस को लगा रखा है। जिसकी मानिटरिंग एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एएसपी एवं सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एएसपी आयुष विक्रम सिंह को सूचना मिली थी। तीन बदमाश चोरी की बुलेट बेचने के लिए बागोवाली की तरफ से मदीना चौक की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आघार पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बबूल सिंह और एसओजी प्रभारी दीपक चौधरी की टीम ने बुलेट सवार तीन बदमाशों को बझेडी अंडरपास से दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों की निशानदेही पर रुडकी रोड स्थित बामनहेडी गांव में एक खंडहरनुमा मकान से 13 बुलेट और चार लग्जरी कारें बरामद की। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड दबिश देकर तीनों बदमाशों के छह अन्य साथियों को पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि यह गैंग दिल्ली के एक गैंग से आन डिमांड बुलेट चोरी कराता था। एक बुलेट और ब्रेजा कार के बारे में पता चल गया है, जो दिल्ली के जामिया थानाक्षेत्र से चोरी की गई थी। बाकी के बारे में पुलिस पता करा रही है, क्योंकि बुलेट के चेसिस नंबर प्लेट स्कैच कर रखी हैं। गैंग लीडर दो भाई अमित और सुमित है। इनसे 6 आरसी और 5 आधार कार्ड एडिट किए हुए भी मिले हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button