स्वस्थ्य पर मंथन, विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी रखे विचार


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के बेसिक साइंस विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे वर्तमान सामाजिक एवं पारिस्थितिक परिप्रेक्ष्य में समकालीन स्वास्थ्य चुनौती विषय के सेमिनार का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में आनलाइन जुडे़ मुख्य वक्ता के रूप में स्वीडन के चालमार्स विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. वरुण चौधरी व वरिष्ठ शोधकर्ता डा. ऋचा चौधरी आदि ने भी विषय संबंधी जानकारी दी।
सेमीनार के मुख्य अतिथि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने कहा कि हम जैसा आहार लेते हैं उसी के रूप हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता हैं। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वीडन डा. वरुण चौधरी ने स्वास्थ्य चुनौतियों को निवारण के लिए वैज्ञानिक स्तर पर की गई शोधों एवं प्रयासों के विषय में बताया। उन्होंने चुम्बकीय नैनो मैटेरियल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इसके बाद स्वीडन की ही चालमार्स विश्वविद्यालय स्वीडन की वरिष्ठ शोधकर्ता डा. ऋचा चौधरी व जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शिशुपाल बामोतरा ने आज की स्वास्थ्य चुनौतियों के निवारण के विषय में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. नरेश मलिक आदि ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में डा. प्रेरणा मित्तल, फेकल्टी श्रुति मित्तल ने भी विचार रखे। सेमिनार सफल बनाने में डा. पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डा. श्वेता राठी, ऋषभ भारद्वाज, डा. रीतू पुंडीर, मीनल मान, विवेक, राजदीप सहरावत, अंजली सैनी अंजली चौधरी, विनय कुमार सचिन शर्मा, रूबी पोशवाल, काजल मावी, सोफिया अंसारी, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, आयशा गौर आदि मौजूद रहे।
