उत्तराखंडदेश

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, कार में लगी आग

देहरादून के मैक्स हास्पिटल में चल रहा है इलाज

LP Live, Roorkee: भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें गंभीर चोटे आई है। दुघर्टना के बाद उन्हें कुछ युवको ने प्राथमिक इलाज के लिए रुडकी के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रैफर किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खबर लगते ही अधिकारियों को इलाज में किसी प्रकार की कमी न होने के आदेश दिये। पंत के साथ हुए इस हादसे पर पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने भी चिंता व्यक्त की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय भारत के स्टार बल्लेबाज व विकेट कीपर ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। मुजफ्फरनगर सीमा पार करने के बाद जैसे ही गुरुकुल नारसन से आगे मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट गांव के पास पहुचें, तो अचानक उनकी का डिवाइडर से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए पलट ही नहीं गई, बल्कि उसमें आग लगने लगी। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे का बताया जा रहा है। कार में आग लग गई। इस हादसे के वक्त ऋषभ पंत गाडी का शीशा तोड़कर खुद ही बाहर निकले। कुछ लोगों ने इस हादसे को देख 108 एंबुलेंस की मदद से ऋषभ पंत को रुड़की स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून स्थित मैक्स हास्पिटल रैफर कर दिया गया है।

अपनी सूझबूझ से निकले बाहर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार जिस भयावह तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हुई और पलटने के बाद परखच्चे उड़ गये, वहीं का धूं धूं करके जलने लगी तो ऐसे में वे कार के अंदर से बाहर निकलने की कोशि कर रहे थे। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर विकटो के पीछे जिस प्रकार सूझबूझ का इस्तेमाल करते हैं, ऐसी सूझबूझ से की वे शीशे तोड़कर खुद ही बाहर निकले।

मसीहा बने दो युवक
भारतीय क्रिकेटर के साथ हुए इस हादसे में जहां दो युवक मसीहा बनकर सामने आए और जिन्होंने गंभीर रुप से घायल क्रिकेटर को रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कि इनमें से एक युवक रजत निवासी बुच्चा बस्ती शकरपुर, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर आगे लिब्बरहेरी में स्थित उत्तम शुगर मिल में नौकरी करता है। रजत सुबह के समय बाइक पर अपने गांव के दो अन्य साथियों नीशू और ओम कुमार के साथ सुबह की शिफ्ट में काम करने के लिए जा रहे थे। उन्होंने ऋषभ को पहचान भी लिया था। वहीं शर्मसार इंसानियत भी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे, जो घटना के बाद सड़क पर बिखरे पड़े थे। जहां पंत दर्द से तड़पते रहे, वहीं कुछ लोग सड़क पर बिखरे नोट अपनी जेबों में भरते रहे और वीडियो बनाते रहे।

क्रिकेट जगत कर है दुआ
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि हम अस्पताल के संपर्क में हैं और उन्होंने बताया है कि ऋषभ की प्रगति अच्छी चल रही है। हम उनके परिवार को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराएंगे। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा कि शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाओ।” भारतीय ओपनर अभिनव मुकुंद और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है जबकि अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। पंत भारत टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जिसने कुछ दिन पहले ढाका में बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी, जहां उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिए उन्हें भारत के टी20 और वनडे टीम में नामित नहीं किया गया था।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button