उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षासाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्मस्वास्थ्य

कलम की निष्पक्षता से खत्म होंगे पत्रकारिता के जोखिम: ओपी द्विवेदी

ग्रामीण पत्रकारिता से सामने आएगी वहां की समस्याए, तभी होगा समाधान: कैबिनेट मंत्री अनिक कुमार

LP Live, Muzaffarnagar: ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों और उनसे निपटने के समाधान पर चर्चा करने के लिए शनिवार को संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला  जिला सहकारी बैंक के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान सहारनपुर के पत्रकार अलोक तनेजा ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण हर कोई पत्रकार बन रहा है, जबतक इसकी बैरिकेडिंग नहीं होगी, सुधार नहीं होगा। इसके लिए हमे स्वंय ही खुद का आकंलन करना होगा। दैनिक जागरण मुजफ्फरनगर के जिला प्रभारी आनंद प्रकाश ने कहा कि पत्रकारों का यह कर्तव्य है कि वह समाचार लिखने से पहले उसकी सत्यता जांच ले। तथ्य हाथ में हो तो मंत्री के खिलाफ भी जमकर खबर लिखने का साहस आपके अंदर रहेगा। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के प्रवक्ता रहे रवि गौतम ने पत्रकारिता में शिक्षा के महत्व पर चर्चा की और ग्रामीण पत्रकारिता से जुडे पत्रकारों को पत्रकारिता की डिग्री लेकर खुद को स्तंभ बनने की सलाह दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि विज्ञान एवं प्राैद्योगिकी विभाग के केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है। पत्रकारो के द्वारा ग्रामीण समस्याओं को उठाने के बाद ही उनका समाधान होता है। उन्होंने कहा कि पहले पत्रकारिता का परिवेश सिर्फ शहरों तक सीमित था, लेकिन अब यह गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया और यूट्यूब के इस दौर में खबरों को प्रमाणित करके प्रसारित करने की भी अपील की। विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं। वे छोटी-बड़ी सभी खबरें शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर जन समस्याओं को सामने लाते हैं। संघर्षशील पत्रकारिता में जोखिम अवश्य है। संगोष्ठी में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कार्य करने में कठिनाइयां अवश्य आती हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए साहस होना चाहिए। अपनी कलम में निष्पक्षता रखकर कार्य करें। एक पक्ष को भारी और दूसरे को हल्का करके खबरें न लिखें। जब भी कलम चले, सही दिशा में चले, निष्पक्षता का ध्यान  रखे।  संगोष्ठी में प्रदेश महामंत्री डॉ. नरेश पाल सिंह ने कहा कि पत्रकारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों को सशक्त करना समय की मांग है। पत्रकारों की आय आजीविका चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। अपने कारोबार के साथ-साथ पत्रकारिता के लिए समय निकालना एक बड़ी चुनौती है। श्रीराम कालेज पूर्व पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष रवि भूषण गौतम ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता सच्ची समाजसेवा है, जिसमें बहुत संघर्ष है। संगोष्ठी में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेेशक दिलीप कुमार गुप्ता ने दो सप्ताह में मंडल कें तीनों जिलों में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन कराने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी को सहारनपुर के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा, शामली के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल पांचाल, जिलाध्यक्ष संजय राठी ने भी संबोधित किया। संचालन रोहिताश कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार आनंद प्रकाश, तरुण पाल, दीपक त्यागी, अमित शर्मा, श्यामवीर शर्मा, जसवीर सिंह, राजेश शर्मा, संजय राठी सहित मीरापुर, जानसठ, मोरना, भोपा, ककरौली, चरथावल, सिसौली, शाहपुर क्षेत्र के पत्रकारों सहित शामली, सहारनपुर तक के पत्रकारों ने भाग लिया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button