होम्योपैथिक अधिकारी की मेडिकल लीव कर्मचारियों के लिए बनी मुसीबत
दीवाली पर पूरे कार्यालय की सैलरी मिली लेट, वित्त चार्ज नहीं देने से खड़ी हो रही यह समस्याएं

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की जिला होम्योपैथिक अधिकारी की पिछले दो महीने से तबीयत खराब चल रही है। उन्होंने बीच में दो दिन के लिए ज्वाइन भी किया, लेकिन फिर से कमर दर्द की परेशानी के कारण उन्हें मेडिकल लीव पर जाना पड़ा। इस छुट्टी के बीच उन्होंने विभाग कार्यों का दायित्व अन्य चिकित्सक को सौंप दिया, लेकिन वित्त चार्ज नहीं देने पर कार्यालय कर्मचारियों को मुसबीतों का सामना करना पड़ रहा है।
कमर में दर्द के कारण मेडिकल लीव पर डा. ऋतु श्रीवास्तव
मुजफ्फरनगर में जिला होम्योपैथिक अधिकारी के पद पर तैनात डा. ऋतु श्रीवास्तव को कमर दर्द की परेशानी है, जिसके चलते उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सक से परामर्श लिया। इस दौरान चिकित्सक ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी। इसके चलते उन्होंने अपने विभाग के चिकित्सा अधीक्षक सहारनपुर को प्रार्थना-पत्र देकर मेडिकल लीव की अनुमति ली। पहले उन्होंने इस समस्या के चलते छह नवंबर 2024 से पांच दिसंबर तक छुट्टी ली। इसके बाद छह दिसंबर को ज्वाइन किया, लेकिन फिर से इसी परेशानी के चलते वह 9 दिसंबर 2024 से सात जनवरी 2025 तक अवकाश पर चली गई।

चिकित्साधिकारी डा. अक्षय कातियान पर केवल शासकीय चार्ज मेडिकल लीव के दौरान डा. ऋतु श्रीवास्तव ने अपनी अनुपस्थिति में सभी शासकीय कार्य का प्रभार वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. अक्षय कात्यान को सौंपा, लेकिन वित्त कार्य का चार्ज उन्हें नहीं दिया। इसके चलते विभाग में कार्यरत चिकित्सक व सभी कर्मचारियों की सैलरी से लेकर वित्त संबंधी काम उनके बिना कई-कई दिनों तक अटक गए। सूत्रों का कहना है कि बजट या सैलरी संबंधी कार्यों के लिए उनके गाजियाबाद स्थित आवास तक चक्कर लगाने पड़े। उनके अवकाश के चलते दीपावली की सैलरी भी लेट मिली। वहीं अब नए साल की सैलरी में सात जनवरी के बाद ही मिलने की संभावना है, जिससे कर्मचारी परेशान है।
क्या कहती है जिला होम्योपैथिक अधिकारी
स्वास्थ्य खराब होने के कारण मुझे मेडिकल लीव पर रहना पड़ा। आगामी सात जनवरी को ज्वाइन कर लूंगी। वित्त चार्ज मेरे पास रहा, लेकिन बीच में कुछ दिन आफिस जाकर कार्य किया। किसी को आवास पर नहीं बुलाया गया है।
– डा. ऋतु श्रीवास्तव, डीएचओ मुजफ्फरनगर
