उत्तर प्रदेश
यूपी के कई जिलों में बारिश के कारण स्कूल बंद


LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चल रही बरसात के कारण जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुलंदशहर, आगरा और हापुड़ आदि जिलों में बरसात को देखते हुए गुरुवार के लिए 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी करते हुए गुरुवार को 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद करने की घोषणा की है। उधर मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित आसपास के जिलों में भी बुधवार को दिन भर बरसात हुई। वंही गुरुवार को भी बरसात की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी इन जिलों में स्कूलों में अवकाश में अवकाश के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं, हालांकि शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकतर विद्यालयों में बरसात के कारण जाने का रास्ता तक नहीं रहता। ऐसे में छात्र-छात्राएं भी विद्यालय नहीं आ पाते।
