जूते चप्पलों के गोदाम में आग से लाखों का नुकसान
LP Live, Bulandshar: बुलंदशहर के डिबाई नगर में जूता चप्पल के एक गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक ने बताया कि आग लगने से गोदाम में रखे करीब 50 लाख रुपये के जूता चप्पल जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया
मोहल्ला जोगी पाड़ा बाटा वाली गली में दिव्या शू एण्ड जरनल स्टोर के नाम से जूता चप्पल की दुकान है। पास ही जूता चप्पल का गोदाम है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे संदिग्ध परिस्तिथि में गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर स्वजन व स्थानीय लोगो ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना पर डिबाई व अनूपशहर की फायर बिग्रेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यापारी राधे श्याम गुप्ता ने आग से जले जूता चप्पलो के नुकसान की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई है।