खतौली व जानसठ में लगी हेल्थ एटीएम मशीन, मिनटों में देगी जांच रिपोर्ट
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के खतौली एवं जानसठ में अब मरीजों को एक मिनट के अंदर जांच रिपोर्ट मिलनी शुरू होगी। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली एवं जानसठ में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने फीता काटकर शनिवार को कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई।
डीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली एवं जानसठ स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है, जिसमें 30 से अधिक जांचें निशुल्क कराई जा सकती हैं। इसमें मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि शामिल है। इसके अलावा इस मशीन के द्वारा वजन, लंबाई ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है। इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट मिलतीं है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित रहे।