Muzaffarnagar: मां शाकंभरी विवि के दीक्षांत समारोह में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल
मुजफ्फरनगर से श्रीराम कालेज के सर्वाधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
LP Live, Muzaffarnagar: पांच सितंबर को सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होगा। इसमें मुजफ्फरनगर के एडिड पीजी कालेजों के साथ निजी कालेजों के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड सहित अन्य मेडल के लिए आमंत्रित किया गया है। मेधावियों की सूची में शामिल होने के चलते जिले में 30 से अधिक छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया है। इसमें विभिन्न कालेजों से अलग-अलग संकाय विषयों के छात्र-छात्राएं शामिल है। डीएवी पीजी कालेज की प्राचार्य डा. गरिमा जैन ने बताया कि आठ छात्र-छात्राओं का वरियता सूची में स्थान है। इसमें बीकाम की अवनी सिरोही, एमएससी से जीनत, एमए मनोविज्ञान से हुमायरा हुसैन, एलएलएम से एश्वर्या, बीएड से आंचल त्यागी, एमएससी वनस्पति विज्ञान से भावना राठी, एमएससी सांख्यकी से अरिबा और एलएलबी से इकरा प्रवीन को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
वहीं जैन कन्या पीजी कालेज से बीए में एमन को गोल्ड मेडल मिलेगा। इसके अलावा गुलशाना, एमए अंग्रेजी से महक और रोनी, एमएस राजनीतक विज्ञान से बुसरा प्रवीन सहित दो अन्य छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं एसडी डिग्री कालेज से भी दीक्षांत समारोह में पांच से अधिक छात्रों को सम्मान मिलेगा।
वहीं, श्रीराम कालेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने बताया कि उनके कालेज से 15 छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में सम्मान दिया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के भी दो छात्र शामिल है। वहीं एसडी मैनेजमेंट कालेज से भी छात्र-छात्राओं को निमंत्रण है। कालेजों ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को सूचित किया है।