
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर/ नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी।सोमवार को दिल्ली से देहरादून जाते समय मुजफ्फरनगर बाईपास स्थित एक होटल पर वह रुके। इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।


इस अवसर पर कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर, रविंद्र बालियान, मुकुल शर्मा, नरेश भारती, नीटू बालियान, मुकेश ठाकुर, कार्तिक बालियान, श्याम सिंह पुंडीर, योगेश राणा, रामकुमार, जोगिंदर प्रधान, पवन राणा सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे। स्वागत के दौरान हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैदान में डटे रहें। उन्होंने विश्वास जताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी फिर से देश की जनता का भरोसा जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी।













Total views : 142643