डायट में लगी सृजनोत्सव प्रदर्शनी में चमकी छात्रों व शिक्षकों की मेहनत


LP Live, Muzaffarnagar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को कला प्रदर्शनी सृजनोत्सव 2023-24 का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ सजय रस्तोगी (प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुज़फ्फरनगर) धर्मेंद्र शर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक) एवं शुभम शुक्ला (जिला बेसिक शिक्षा अधिकार) के द्वारा कैटलॉग का विमोचन कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथित के रूप में पहुंचे सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने कला प्रदर्शनी की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डा. पंकज वशिष्ठ (कला प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर) ने किया। अतिथियों के स्वागत में अनुज गौतम (सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय मोघपुर खतौली) द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा कला प्रदर्शनी में 200 कलाकृतियां प्रदर्शित हुई । बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों का अवलोकन प्रो. अरविंद कुमार राणा, प्रो. नीतू वशिष्ठ प्राचार्य , राजीव कौशिक, डा. महावीर सिंह सैनी जैसे गणमान्य द्वारा किया गया और प्रतिभागियों की सराहना करी गई। कला प्रदर्शनी में अभिषेक त्यागी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खेड़ा चौगायां खतौली के द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के पोर्ट्रेट आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीत कुमार, ओमवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, नेहा सेहरावत, रूपा, भावनावरुण, निशांत जावला, डाइट प्रशिक्षु योगेश, सनी, विदुर ,राजेश यादव, संजीव कुमार, प्रदीप यादव ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता राजीव कुमार, डा. विकास कुमार अग्रवाल, डा. पूनम चौधरी, अंजलि सिंह आदि मौजूद रहे।
