जैन डिग्री कालेज में छात्राओं से छेडछाड़, जमकर हुआ हंगामा
आधे घंटे तक छात्राओं ने युवक को सुनाई खरी घोटी, पुलिस के पहुंचने से पहले युवक फरार


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जैन कन्या डिग्री कालेज में एक बाहरी युवक ने वहां की कुछ छात्राओं पर फब्तिया कस दी। इस बात को लेकर छात्राएं आक्रोशित हो गई। छात्राओं ने बाहरी युवक को घेरा तो वहां शिक्षिकाएं भी पहुंच गई। शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शांत कर युवक से पूछताछ की। युवक ने शिक्षिकाओं को प्राचार्य सीमा जैन से फोन पर बात होने की जानकारी दी। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में शिक्षिकाओं ने आरोपित युवक को जाने दिया। पूरा मामला शांत होने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन तहरीर न मिलने के कारण वापस लौट आई।

शहर के मेरठ रोड स्थित जैन कन्या डिग्री कालेज परिसर में पिछले कुछ दिनों से एक बाहरी युवक घूम रहा था। छात्राओं के अनुसार वह पिछले कई दिनों से अलग-अलग छात्राओं पर फब्तियां कसते हुए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहा था। बुधवार को भी उसने दो छात्राओं पर गलत शब्दों के साथ टिप्पणी की, जिसका छात्राओं ने विरोध कर दिया। इतना होते ही अन्य छात्राएं भी एकत्रित हो गई और आरोपित युवक को घेर लिया। इसके बाद वहां कालेज की शिक्षिकाएं पहुंच गई। उन्होंने मामले की जानकारी ली और छात्राओं को पीछे कर दिया। आरोपित युवक से पूछताछ की तो उसने प्राचार्या सीमा जैन से वार्ता होने और उनका नंबर मोबाइल में होने की जानकारी दी। बाद में बताया कि वह कालेज में कामकाज का भुगतान लेने के लिए आया था। काफी देर तक वहां छात्राएं युवक पर गलत नियत से टिप्पणी करने के आरोप लगाकर चिल्लाती रही। काफी देर होने के बाद शिक्षिकाओं की ढील देख युवक मौका पाकर बाइक उठाकर निकल गया। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शिक्षिकाओं को मामले की जानकारी ली। कोई तहरीर न मिलने के कारण पुलिस भी वहां से निकल आई। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कालेज के आसपास तैनात रहकर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने की मांग की है। कालेज की शिक्षिकाओं का कहना है कि प्राचार्या सीमा जैन अवकाश पर है, जिस कारण वह अपनी तरफ से कोई निर्णय नही ले सकती है, हालांकि युवक के नाम-पता सभी प्राचार्या के पास हो सकता है।
