लिटिल चैंप टैलेंट शो में बच्चों की प्रतिभा के कायल हुए अतिथि


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को लिटिल चैंप टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
लिटिल चैंप टैलेन्ट शो का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची समाजसेवी ममता अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर, सोनिका आर्य, रोहताश कली, रेणु चौधरी, रितु चौधरी शालू जलोत्रा, सुनीता जलोत्रा, पुष्पा चौधरी, रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें बच्चों ने फैन्सी ड्रैस, गायन, नृत्य, एक्टिंग, ड्रामा में अपनी छिपी हुई प्रतिभा को मंच पर लाने और उनकी प्रतिभा को तरासने का कार्य किया है। कार्यक्रम में 260 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। धवल, अंशु, मनीष, अतुल, यश, नैतिक, अर्शी, जीनत, अंश धीमान, नक्श, अंजुमन एवं रिहान ने महाकुम्भ थीम पर शानदार गायन एवं म्यूजिकल इन्स्टूमेंट बजाकर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को आश्चर्य चकित कर दिया। अन्य कलाकारों ने सुदामा चरित्र-चित्रण, चंदा कब दूर गगन से, जय-जयकारा, झांसी की रानी, इत्ती सी हंसी आदि पर नृत्य एवं गायन के द्वारा शानदार अभिनय किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के हुनर को मंच पर लाने के लिए अभिभावकों की भी सरहाना की। अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम सफल बनाने में जौली शर्मा, सुरेखा, शिखा चौधरी, प्रीतम मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, शुभम सुक्रालिया, इन्दु सहरावत, रीना चौहान, अजीत सिंह, सतकुमार, सागर धीमान, दीपक योगी आदि का सहयोग रहा।
