अधिकारियों की जांच में निकली 76 लाख की जीएसटी चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में बीडी-सिगरेट व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची जीएसटी टीम ने कई घंटे जांच की। जांच के दौरान टीम को स्टाक में गडबड़ी के साथ फर्जी तरीके से आइटीसी क्लेम के मामले मिले। जांच के बाद व्यापारी पर 76 लाख रुपये टैक्स चोरी डिमांड की गई है, जिसमें कुछ धनराशि विभाग को जमा कराई गई है।
शाहपुर स्थित मित्तल इंटरप्राइजेज पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर जांच हुई। विभाग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने नेतृत्व में गठित टीम ने पहुंचकर जांच की। मित्तल इंटरप्राइजेज से बीडी-सिगरेट सहित गुटखे का कारोबार होता है, जहां से शाहपुर सहित जिले में जगह-जगह माल सप्लाई किया जाता है। टीम अधिकारियों को जांच में प्रतिष्ठान के स्टाक में गडबड़ी मिली। क्रय-विक्रय के ब्यौरे में अनियमितता मिलने के साथ फर्जी तरीके से जानकार छिपाकर आईटीसी भी क्लेम के मामले मिले। पूरी जांच में 76 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि जांच के बाद कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है, जिसके बाद 76 लाख रुपये टैक्स के रूप में विभाग के निकले, जो धनराशि जमा कराई जा रही है।