स्क्रैप की ट्रेडिंग फर्म पर जीएसटी का छापा, लगा एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
वहलना में लोहा स्क्रैप व इंवर्टर की ट्रेडिंग फर्म पर पहुंची टीम


LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में बोगस फर्मों से लेनदेन कर लोहा कारोबारी जीएसटी विभाग को मोटा चुना लगा रहे है। वहलना स्थित सुप्रीम स्टील एंड एलाय ट्रेडिंग फर्म पर स्टेट जीएसटी टीम ने छापेमारी कर बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी। स्टाक गड़बड़ी और फर्जी प्रपत्रों पर लेनदेन में एक करोड़ एक लाख रुपये का जुर्माना मौका पर ही जमा कराया गया है।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमश्निर मनोज शुक्ल ने वहलना स्थित सुप्रीम स्टील एलाय फर्म पर छापेमारी की। 12 घंटे से अधिक चली जांच के दौरान टीम अधिकारियों ने लगभग लोहा स्क्रैप फर्म के नाम पर हो रहे लेनदेन की जांच की। टीम अधिकारियों को इस दौरान माल का स्टाक और क्रय-विक्रय प्रपत्रों में बड़ा अंतर मिला। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि जांच के दौरान 87 लाख रुपये से अधिक का माल माल स्टाक में कम मिला। प्रपत्रों की जांच में स्पष्ट हुआ कि अधिकांश खरीदारी फर्जी फर्मों व प्रपत्रों पर पाई गई। इससे बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की संभावना सामने आई है। जांच एवं कार्रवाई के दौरान फर्म स्वामी से टीम ने मौके पर ही 101.28 लाख रुपये का जुर्माना एवं पेनाल्टी जमा कराई गई है। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि सुप्रीम स्टील एंड एलाय फर्म के महत्वपूर्ण प्रपत्र कब्जे में लिए है, जिसके आधार पर जांच चल रही है। इससे जुड़ी कई अन्य फर्म व रोलिंग मिल भी जांच के दायरे में आने की संभावना है। जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर वाइपी सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्र, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र शर्मा, राज्यकर अधिकारी अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
