स्क्रैप कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी का छापा
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के खतौली में स्क्रैप कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी अधिकारियों ने छापा मारा। टीम अधिकारियों ने वहां मिले माल और लेखा पुस्तकों की जांच की। शुरूआती जांच में अधिकारियों को बिलों में गड़बड़ी मिली है। शुक्रवार देर रात तक जांच चलेगी। सूत्रों ने बताया कि स्क्रैप कोरोबारी फर्जी बिलों से भी माल का खरीदता और बेचता था।
मुजफ्फरनगर जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को एक जांच टीम गठित की गई। उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एसआइबी विंग खतौली के बुढ़ाना रोड स्थित स्क्रैप कारोबारी के गोदाम पर पहुंची। टीम ने वहां खरीदे गए माल और बिक्री के लिए तैयार माल का सर्वे शुरू कर दिया। वहीं लेखापुस्तकों को कब्जे में लिया गया। टीम को लेखा
पुस्तकों और माल के मिलान में अंतर मिला। स्क्रैप कारोबारी के गोदाम पर जांच शुक्रवार रात तक चलेगी। बताया जा रहा है कि 10 लाख से अधिक की जीएसटी चोरी सामने आई है।