पेपर सप्लायर ट्रेडिंग फर्म पर जीएसटी का छापा, खुले कई राज
LP Live, Muzaffarnagar: पेपर मिल से जुड़ी ट्रेडिंग फर्म पर स्टेट जीएसटी की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की है। टीम की शुरूआती जांच में ही बड़ी गड़बड़ी मिली है। वेस्ट पेपर को सप्लाई करने के लिए संचालक ने ओटोमोबाइल शोरूम की आड में गोदाम बना रखा है। विभागीय अधिकारियों ने बड़ी गडबड़ी की आशंका जताई है।
आटोमोबाइल फर्म की आर्ड में चल रहा था कारोबार: स्टेट जीएसटी की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर जानसठ रोड स्थित राज सुजूकी परिसर में बने पेपर रद्दी के गोदाम पर टीम पहुंची। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने नेतृत्व में टीम अधिकारियों ने जांच शुरू की। इस दौरान पेपर मिलों को सप्लाई करने वाले कागज व अन्य सामान का वहां भंडार मिला, जबकि क्रय-विक्रय के बिल नहीं मिले। शुरूआत जांच में ही बड़ी जीएसटी की चोरी पकड़ में आई, जिसके बाद वहां मिले संदिग्ध प्रपत्र कब्जे में लेकर जांच तेज की गई। जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि पेपर की ट्रेडिंग फर्म पर टीम ने मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान वहां संदिग्ध गतिविधियां मिली। माल का स्टाक कब्जे में लिया गया। इसके साथ ही वहां मिले प्रपत्रों को भी कब्जे में लेकर जांच की गई। जांच देर रात तक की जाएगी। लंबे समय से जीएसटी जमा नहीं होने, आईटीसी का फर्जी तरीके से क्लेम के मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही जुर्माने की धनराशि की स्पष्ट जानकारी होगी।
कई विभागों को चुनौती दे रहा कारोबोरी: जानसठ रोड पर एक ओटोमोबाइल शोरूम की तीसरी मंजिल पर पेपर रद्दी की फर्म का कोरोबारी ट्रेडिंग फर्म का संचालन कर रहा है। वहां जीएसटी की चोरी के साथ कई अन्य विभागों को भी कारोबारी चुनौती दे रहा है।