मुख्यमंत्री से मिले जीएसटी अधिकारी, रखी प्रमुख मांगे
मुजफ्फरनगर मे तैनात जॉइंट कमिश्नर व उत्तर प्रदेश राज्य कर सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई मुलाकात
LP Live, Lucknow: स्टेट जीएसटी विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य का सेवक संघ के पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने शिष्टाचार भेंट करते हुए एक मांग पत्र भी उन्हे सौंपा, सभी समस्याएं पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने पंजीयन बढ़ाने तथा प्रदेश को जीएसटी संग्रहण में प्रथम बनाने की प्रेरणा देते हुए मांगो को पूरे ध्यान से सुना और उनपर उचित और आवश्यक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश राज्य कर सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति स्वरूप शुक्ला ने बताया की उनका एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री उन से मिला है। करीब 15 मिनट से अधिक मुलाक़ात का समय मिला। इस दौरान मुख्य्मंत्री को उत्तर प्रदेश राज्य कर सेवा संघ संगठन के बारे में जानकारी दी गई। वही काम करने के दौरान विभाग में आने वाले कुछ परेशानियां से भी अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति स्वरूप शुक्ला (जॉइंट कमिश्नर मुजफ्फरनगर), महासचिव अरुणेश कुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर अलीगढ़), कोषाध्यक्ष अमित मोहन ( जॉइंट कमिश्नर कानपुर) मौजूद रहे।
यह रखी गयी मांगे: सर्वप्रमुख मांग कैडर रिस्ट्रक्चरिंग तथा पूर्व के मांग पत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त मानव संसाधन सीमितता, भवन की कमी, वाहन की कमी, मेडिकल पॉलिसी, कपल पॉलिसी तथा ससमय स्थानांतरण आदि मांगे रखी गयी।