मुजफ्फरनगर की रोलिंग मिलों पर जीएसटी विभाग का पहरा, उत्तराखंड से जुड़ा लिंक
केंद्रीय जीएसटी की रडार पर भी चढ़े उद्योग। मुजफ्फरनगर के बरनाला टीएमटी में पकड़ी गई उत्तराखंड से मंगाई गई करोड़ों रुपए की ईंगट


LP Live, Muzaffarnagar: वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) अफसरों की रडार पर जनपद की कई बड़ी रोलिंग मिल भी आ गई है। गुरुवार की रातभर बरनाला रोलिंग मिल पर हुए सर्वे के दौरान उत्तराखंड से जुड़ाव पाया गया है, जहां से इंगट जीएसटी चोरी कर मुजफ्फरनगर में पहुंच रही है। जीएसटी चोरी का यह खेल केवल बरनाला रोलिंग मिल तक ही नहीं सिमटा है। इसमें कई अन्य बड़ी रोलिंग मिल भी शामिल है। विभागीय अधिकारी उत्तराखंड से भेजी जा रही इंगटों सहित अन्य का ब्यौरा निकलवाने में जुटे हैं, जिसके आधार पर अन्य रोलिंग मिलों में जीएसटी का सर्वे चलेगा। उधर, केंद्रीय जीएसटी टीम भी रोलिंग मिलों का लेखा खंगाल रहा है।
जनपद में बड़ी संख्या में लोहे का कारोबार है। इसमें रोलिंग मिले भी शामिल है, जो इंगट की खरीदारी कर सरिया तैयार करती है। गुरुवार की रात स्टेट जीएसटी टीम ने वहलना स्थित बरनाला टीएमटी सरिया मिल में सर्वे किया। मिल के अंदर बड़ी संख्या में उत्तराखंड में इंगट तैयार करने वाली फर्मों का विजिटिंग कार्ड सहित लेनदेन की कच्ची पर्चिया मिली है, जिसमें दलालों के भी नंबर मिले हैं। वहीं बरनाला टीएमटी में भी उत्तराखंड से खरीदा गया करोड़ों रुपये का कच्चा माल मिला है, जिसमे इंगट शामिल थी। इसी के आधार पर उत्तराखंड से इंगट मंगाने वाली जनपद की अन्य रोलिंग मिलों के लिंक भी निकलकर सामने आए हैं, जिसके आधार पर जीएसटी के अधिकारी सूची तैयार करने में जुट गए है। सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड से इंगट मंगाने वाली रोलिंग मिलों पर नजर रखी जा रही है, क्योंकि वहां से दलालों के जरिए रोलिंग मिलों में जीएसटी चोरी कर इंगट सप्लाई हो रही है, जिसके चलते जीएसटी चोरी हो रही है। रोलिंग मिले कच्ची माल के बाद पक्के माल को भी बिना लिखा-पढ़ी के भेज रहे हैं। स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है दो बड़ी रोलिंग मिले चिन्हित की गई है, जिन पर जल्द सर्वे होगा। स्टेट जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त एसआइबी ज्योति स्वरूप शुक्ला का कहना है कि गुुरुवार को बरनाला टीएमटी सरिया पर सर्वें हुअा, जिसमें सामने आया कि बड़ी मात्रा में इंगट जीएसटी चोरी भेजा गया है। अन्य के लिंक भी वहां से मिल है, जिसके सर्वे के लिए तैयारी की जा रही है।
—
