
LP Live, Muzaffarnagar: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के तहत आयोजित ‘शक्ति संवाद कार्यक्रम’ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों से सीधे संवाद को लेकर आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, खासकर बालिकाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।


वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रेणु श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीना पवार, काउंसल समृद्धि त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय यादव, एसपी क्राइम इंदु श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति गीता शर्मा, तथा खाद्य विभाग से आशीष श्रीवास्तव बाल कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान समेत कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बालिकाओं के सवालों को मिला भरपूर उत्तर और सम्मान
संवाद सत्र के दौरान बालिकाओं ने आत्मविश्वास के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़े सवाल पूछे। अधिकारियों ने उनके सवालों का संतोषजनक समाधान करते हुए उन्हें मोमेंटो (प्रतीक चिन्ह) देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाएं अधिकारियों के प्रोत्साहन और आश्वासन से गदगद दिखीं।
योजनाओं की जानकारी और प्रमाण पत्रों का वितरण
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई:
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
- PM CARES for Children Scheme की रूपरेखा और पात्रता से जुड़ी जानकारी साझा की गई।
- सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जिलाधिकारी ने की सराहना
समापन पर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने कहा,
“इस संवाद कार्यक्रम ने बच्चों, खासकर बालिकाओं, में जागरूकता की नई लहर पैदा की है। यह देखकर खुशी होती है कि हमारी बेटियां अपने अधिकारों और भविष्य के लिए सजग हैं। प्रशासन उनकी हरसंभव सहायता करेगा।”











Total views : 88724