यूपी में अब माफियाओं पर कोई आंसू बहाने वाले नहीं!
गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी हुई शांत: सीएम योगी


प्रदेश में तेजी से हो रहा है विकास, सभी जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारु
LP Live, Shamli/Sahranpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो माफिया-अपराधी धमकी देते थे, लेकिन अब वह सब गायब हैं और उन पर कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है। प्रदेश में जनता से गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी शांत हो चुकी है। आज प्रदेश में महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करने लगी है। प्रदेश में आज नौजवानों की भर्तियां हो रही है और तेजी से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने सहारनपुर में भी जनसभा करके विपक्षी नेताओं पर तीखे प्रहार किये।
यह बात योगी ने सोमवार को शामली में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू लगाने वाले भी आपके बीच वोट मांगने आएंगे पर इनका ध्यान न देना। उन्होंने कहा कि याद कीजिए छह साल पहले शामली की क्या स्थिति थी। कैराना, कांधला में पलायन, गुंडाराज, दंगों का दंश, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, नौजवानों को नौकरी नहीं, व्यापारी रिस्क लेकर व्यापार करता था, उसके व्यापार पर जबरन गुंडा टैक्स की वसूली, बिजली देने में भेदभाव होता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। 75 में से केवल यूपी के 4 जनपद को बिजली मिलती थी, शेष 71 जनपद अंधेरे में रहते थे। पीएम मोदी के आह्वान पर छह वर्ष पहले आपके आशीर्वाद से भाजपा सरकार प्रदेश में बनी। छह वर्ष में कैसे तकदीर बदली जा सकती है। आज शामली ही नहीं पूरा यूपी इसका उदाहरण है।
महिलाओं का चुनावों में अहम योगदान
सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि निश्चिंत होकर काम कीजिए। वह पश्चिम यूपी की महिलाओं-बहनों का आभारी हैं। उनका सर्वाधिक योगदान मिला और उन्होंने केवल कमल का फूल देखकर वोट किया। महिलाओं व बहनों को सुरक्षा की गारंटी चाहिए, माताओं व बहनों का आशीर्वाद है तो भाजपा को सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता। आपके आशीर्वाद से फिर सरकार बनी। जो गर्मी दिखा रहे थे, उनकी गर्मी शांत हो गई होगी। मौसम भी सुहावना हो गया है। उन्होंने कहा कि आज जातिवाद के आधार पर नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर काम हो रहा है। यूपी को बदलने में देर नहीं लगी। यह जाति के नाम पर तोड़ने वाले लोग सत्ता में आकर लूटते थे। गरीब का पैसा खा जाते थे पर यहां तीन साल कोरोना कालखंड से (मार्च 2020) से डबल इंजन की सरकार 15 करोड़ गरीबों को फ्री राशन दे रही है।

हर क्षेत्र में आगे यूपी
सीएम ने कहा कि छह वर्ष में हमने प्रदेश में 54 लाख गरीबों को आवास दिलाया, 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय, यूपी में 10 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत का लाभ दिलाया। 15 करोड़ गरीबों को डबल इंजन की सरकार फ्री में राशन दे रही है। एक तरफ योजना का लाभ तो दूसरी तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर हाइवे, रेलवे के कार्य हो रहे हैं। निर्वाल व राणा जी फिर से विधायक बने होते तो अब तक मेडिकल कॉलेज का कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गया होता। इनकी पैरवी व कार्रवाई में स्पीड थी। आपकी कमिश्नरी में मां शाकंभरी के नाम पर हमने विश्वविद्यालय दे दिया है। हमने शामली जनपद को लगभग 17 हजार आवास उपलब्ध कराए हैं। पीएम स्वनिधि में 7233 स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से ब्याज मुक्त ऋण दिलाया। 16 हजार से अधिक निराश्रित महिलाओं को पेंशन, 8500 से अधिक दिव्यांगज
नों व 35 हजार वृद्धजनों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। शामली में आयुष्मान भारत के दो लाख लाभार्थी हैं।
—–
ना कर्फ्यू ना दंगा, यूपी में सब चंगा : योगी
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सहारनपुर से पहली जनसभा के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत के लिए जोरदार अभियान शुरू करते हुए कुछ यूं कहा ना कर्फ्यू, ना दंगा, यूपी में सब चंगा और रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती। माफिया-अपराधी हो गये अतीत, यूपी बना है सुरक्षा,-खुशहाली और रोजगार का प्रतीक। यूपी अब कर्फ्यू के लिए नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए पहचाना जा रहा है। हमारी पहचान अब उपद्रव की नहीं, उत्सवों की है। यह प्रदेश माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश बन चुका है। ये हमें तय करना है कि हमारे शहरों में शोहदों का आतंक हो या हम इसे सेफ सिटी बनाएंगे।
माफिया के उपचार को हमारी पुलिस ही काफी
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यूपी के नगरों में बीजेपी सरकार की ओर से किए गये
कार्यों को एक एक कर गिनाया। उन्होंने कहा कि आज मैंने मां शाकंभरी और माता बालासुंदरी के आशीर्वाद से सहारनपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है। हमने बिना भेदभाव, बिना जाति, मत-मजहब देखे, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के साथ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है। सहारनपुर से महापौर पद के लिए सुयोग्य चिकित्सक को हम आपके बीच लेकर आए हैं, जो यहां की सभी बीमारियों का उपचार करेंगे। माफिया के उपचार के लिए हमारी पुलिस ही काफी है।
