
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में चल रही विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता के मद्देनजर मंगलवार को डीएवी इंटर कालेज में बालिका वर्ग में जूड़ो प्रतियाेगिताएं हुई। इसमें तीन आयु वर्ग में बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। तीनों वर्ग में जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राएं विजेता बनी।
डीएवी इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को हुई जनपदीय जूडो बालिका प्रतियोगिता जैन कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सारिका जैन के निर्देशन में हुई। इसमें विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाग प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग में जबरदस्त मुकाबले हुए। कई घंटें तक चली प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 वर्ग में जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की तीन छात्राएं अकशिता, आइशा और दिपांशी और आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज की दो छात्राएं प्राची और आंचल विजेता बनी। अंडर 17 में जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की बालिका खिलाड़ी प्रिया, सृष्टी, अरर्शी और शिवांशी विजेता रही। डीएवी इंटर कालेज की बालिका मीनाक्षी विजेता बनी। अंडर-19 में जैन कन्या इंटर कालेज की छात्रा राधिका विजेता बनी। विजेता बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक सत्यकाम तोमर डा. राहुल कुशवाहा, शुभम पाल, सुधीर कुमार, अक्षय कुमार, सुमन, बबीता रानी, प्रियंका शर्मा, उपेंद्र चौहान और किरण गौतम का सहयोग रहा।
