लेडीज क्लब के बाल मंदिर में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा


LP Live, Muzaffarnagar: लेडीज क्लब द्वारा संचालित बाल मंदिर नर्सरी स्कूल में खेल दिवस का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद मार्च पास्ट और मशाल प्रज्वलन किया गया, जिसमें नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप, लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष रीना अग्रवाल सचिव डा. रिंकू एस गोयल आदि सदस्यों ने बच्चों की प्रतिभा की सरहाना की। इस दौरान एलकेजी के बच्चों के लिए गेट रेडी स्कूल रेस, यूकेजी के बच्चों के लिए बलून बैलेंस रेस, कक्षा एक के बच्चों के लिए बुक बैलेंस रेस, कक्षा दो के बच्चों के लिए पेपर बॉल बैलेंस रेस, कक्षा तीन के लिए फ्रॉग रेस, कक्षा चार के लिए सैक रेस और कक्षा पांच के लिए वेट लिफ्टिंग रेस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों को खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान शिक्षक प्रतिभा गोयल, राधा शर्मा, अनु, शिवानी, पूजा, गणिका, खुशी, अनीता और क्लब बोर्ड सदस्यों सरिता स्वरूप, सान्या बिंदल, माधवी स्वरूप, नीति गोपाल, रेखा अरोड़ा, निरुपमा गोयल के अलावा पलक शर्मा का योगदान विशेष योगदान रहा।
