उत्तर प्रदेशखेलव्यापार
इंडस्ट्रीयल प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच में विजेता बनी वायुपुत्रा टीम


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रीयल प्रीमियम लीग (एमआईपीएल) पावर्ड बाई फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्री के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट मैच का फाइनल मैच वायुपुत्रा टीम के नाम रहा। वायुपुत्रा टीम ने एमजी मेवेरिक्स को तीन विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच संचित गोयल, मैन ऑफ द सीरीज ऋषि साहनी को मिला।
खतौली की अहलावत किक्रेट एकेडमी में चल रहे इंडस्ट्रीयल प्रीमियम लीग के फाइनल किक्रेट मुकाबले में वायुपुत्रा की टीम के कप्तान आकाश जैन ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने एमजी मेवेरिक्स को 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर आल आउट कर दिया। इसक बाद बल्लेबाजी करने उतरी वायुपुत्रा की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसमें ऋषि साहनी की कप्तानी में उपविजेता रही। एमआईपीएल क्रिकेट लीग में 4 टीम आकाश जैन की कप्तानी में वायुपुत्रा, ऋषि साहनी की कप्तानी में एमजी मेवेरिक्स, प्रतीक भाटिया की कप्तानी में सुपरकिंग्स और पराग कंसल की कप्तानी में पैंथर्स की टीम के बीच मुकाबले हुए। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित संगल, आकाश गुप्ता एवं अर्चित गोयल सहित ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इसमें आकाश गुप्ता सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी रहे। बेस्ट फेयर प्ले टीम का आवर्ड सुपरकिंग्स को मिला, बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी पराग कंसल रहे, बेस्ट विकेटकीपर सुपरकिंग्स के प्रतीक भाटिया रहे, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बन्नी कोहली, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड मोहम्मद शाहिद को मिला। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच संचित गोयल, मैन ऑफ द सीरीज ऋषि साहनी को दिया गया।
टूर्नामेंट में इनका भी रहा सहयोग
किक्रेट टूर्नामेंट में सौरभ गोयल, प्रतीक भाटिया, वायुपुत्रा के ओनर कार्तिक अग्रवाल, एमजी मेवेरिक्स के ओनर श्रेय जैन एवम पैंथर्स के ओनर पराग कंसल एवम केशव जैन रहे। इसमें रवि कौशिक, सत्यपाल एलवादी, अंकित यादव, अमित शर्मा, डा. राजीव कुमार, अरविन्द कुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, राज शाह, इफतकार हुसैन आदि का सहयोग रहा।व काफी संख्या में सदस्य परिवार के साथ मैच का आनन्द लेते रहे।
