पंडित सुबोध शर्मा समेत चार को एआइसीसी का सदस्य बनाया
LP Live, Desk: कांग्रेस हाईकमान के निर्णय पर मुजफ्फरनगर के चार कांग्रेस नेताओं का कद बढ़ाया गया है। जनपद की कमेटी में शामिल जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा सहित चार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय स्तर कमेटी में शामिल होने के बाद पदाधिकारियों को कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होने लगी है। कांग्रेस ने भी पदाधिकारियों को उनकी वरियता के हिसाब से पद देने का सिलसिला शुरू किया है। मुजफ्फरनगर से कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा, फीशरमैन कांग्रेस के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता काकरान और दीपक कुमार पूर्व मंत्री को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) में सदस्य निर्वाचित किया गया है। जनपद से चार पदाधिकारियों को एआइसीसी में सदस्य बनाने पर जिले में कांग्रेस की टीम मजबूत करने की कवायद भी तेज हुई है।
—