द्वारिका सिटी में मकान बनाने पर लगा जुर्माना, प्रदूषण बनी वजह
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली से पहले बढ़ता प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए काम शुरू हुआ तो रविवार से एक्यूआई घटने लगा है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सक्रिय हो गया है। मुजफ्फरनगर की 72 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस दिया गया है। वहीं एक मकान स्वामी पर 50 हजार का जुर्माना लगा है।
मुजफ्फरनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 तक पहुंचने के चलते ग्रेप सिस्टम लागू हो गया है। इसमें बड़े निर्माण कार्यों को बंद करने के निर्देश भी जारी हुए हैं। वहीं 72 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी कर कोयला आदि प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं को नहीं जलाने के निर्देश है। इसके साथ ही 500 गज से ज्यादा की निर्माण साइटों को भी बंद करने के निर्देश जारी हुए। इस बीच शहर के द्वारिका सिटी स्थित एक निजी मकान में निर्माण कार्यों में लापरवाही सामने आई। डस्ट आदि निर्माण सामग्री को ढककर नहीं रखने उसे उड़ाकर धूल वातावरण में मिलने के चलते क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि द्वारिकापुरी में एक निजी मकान के निर्माण में लापरवाही मिलने पर जुर्माना लगाय गया है।