चितौड़ा में गन्ना क्रय केंद्र खुलवाने के लिए किसान एकजुट
LP Live, Muzaffarnagar: गांव चितौड़ा में रविवार को हुई किसानों की बैठक में गांव में गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से आ रही परेशानियों पर वार्ता हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी किसान अपनी मांगों को लेकर लखनऊ कूच करेंगे। किसानों सहमति बनाई कि जब तक उनके गांव में गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलेगा, जब तक किसान मिलों को अपना गन्ना नहीं देंगे।
जानसठ तहसील के गांव चितौड़ा में रविवार को किसानों की एक बैठक हुई। इसमें पहुंचे किसानों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि हमार गांव में गन्ना क्रय केंद्र नहीं है, जिसके लिए हमे दूसरे गांव जाना पड़ता है। वहीं चीनी मिल भी खतौली में पड़ता है, जो गांव से काफी दूरी पर है। पानीपत-खटीमा राज्यमार्ग अधिक उंचाई पर बनने से हाइवे पर भैंस-बुग्गी से जाना किसानों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। जिला गन्ना अधिकारी को भी कई बार ज्ञापन दिया गया है, जिसमें मांग रखी गई कि गांव चितौड़ा में अधिक किसान होने के कारण खतौली चीनी मिल का एक गन्ना क्रय केंद्र खोला जाए। इस दौरान गांव के किसान मोहित ने कहा कि हम अपनी समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। कवाल क्रय क्रेंद पर जाते वक्त हाइवे की उंचाई से ट्रेक्टर पलटने का डर रहता है। इससे किसानों के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस दौरान किसानों को सहमति बनाई कि सभी किसान अपनी मांग को लेकर गन्ना आयुक्त के पास लखनऊ जाएंगे। निर्णय लिया गया कि जब तक उनके गांव में गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलेगा, तब तक किसान अपनी गन्ना मिलो को नहीं देगा। इस बैठक में बीरसिंह, मोहित पाल, किरन सिंह, सलीम, अली हसन, केलाराम, वेदपाल आदि किसान मौजूद रहे।