भाकियू तोमर की बैठक में किसानों ने उठाई विभिन्न समस्याएं
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक बैठक शनिवार को गांव सिखरेडा में हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान के लिए अधिकारियों से मिलकर एकजुट दिखाने को कहा।
बैठक में किसानों ने बताया कि मीरापुर रजवाहे कि सड़क बहुत खस्ता हालत में है। किसानो ने बताया कि लगभग 15 गांव के किसान गन्ना लेकर जाते है, जिसके चलते किसानों को भारी समस्या का सामना करना पडता है और मेरठ-पौडी मार्ग का मुआवाजा अभी तक नही मिला है। वहीं किसानों ने पदाधिकारियों को बताया कि किसान तहसील के चक्कर काटकर थक गए है, लेकिन फिर भी हमे मुआवाजा नही मिला है। बैठक में सभा के बाद सुनील कुमार को सिखरेडा गांव की समस्याओं के समाधान कराने की जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन की कामन दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर पंचायत की जाएगी। इस अवसर पर पवन त्यागी, निखिल चौधरी, हसीर चौधरी, एहसान, सुभाष, योगेश धीमान, जयपाल, रामपाल, अफजल, सुनील धीमान, आदेश कुमार आदि मौजूद रहै।