फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी के गांव मोहम्मदपुर माफी में बाइक सवार बदमाशों से युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक युवक गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई था। हत्या को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में हंगामा कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है। हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया गया।
गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी वलीहसन का 19 वर्षीय पुत्र खुर्शीद गांव में रहकर मजदूरी करता था। शनिवार देर शाम नमाज पढ़ने के बाद वह खाना खाकर सलावा मार्ग पर घूमने चला गया। रतनपुरी की तरफ से आए एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। कहा सुनी होने पर बदमाशों ने उसपर चाकू से प्रहार कमर पर किए। लहूलुहान खुर्शीद ने अपने मोबाइल फोन से वारदात की सूचना अपने छोटे भाई काला को दी। आनन-फानन में स्वजन व ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और खून से लतपथ पड़े खुर्शीद को उठाकर अस्पताल ले गए। रास्ते में उसने ने दम तोड़ दिया। हत्याकांड को लेकर पुलिस भी दौड़ी। थाना प्रभारी एसएसआई बालेश्वर त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से हत्याकांड संबंधित जानकारी ली। पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया। वहीं, हत्या के विरोध में खतौली सामुदायिक अस्पताल में हंगामा किया। ग्रामीण हत्यारोपियों को पकड़ने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने किसी प्रकार शव कब्जे में लिया। जांच कर कारवाई का भरोसा दिया।
