रंगारंग प्रस्तुति के साथ साल 2022 को दी विदाई


LP Live, Desk : श्रीराम कालेज में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव क्लर्स-2022 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। शानदार रंगारंग प्रस्तुति के साथ साल 2022 को विदाई दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पुराने वर्ष को बाय-बाय और नए वर्ष का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के सचिव ई. संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ. राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि व उद्योगपति कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने बीते साल को अलविदा व नए साल के स्वागत पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर दो मिनट का शोक रखकर श्रद्धांजलि दी गई। छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुए नए जमाने के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसमें बीजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र मज़हर ने तुम ही हो गीत गायन कर वहां उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद श्री राम पालिटेक्निक के छात्रों ने वीर शिवजी को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। बीबीए के छात्र-छात्राओं ने कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की संस्कृति को दर्शाते हुए एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम गर्ल्स हास्टल की छात्राओं द्वारा रक्तचरित्र की प्रस्तुति दी गई, जिसमें नारी पर हो रहे अत्याचार और उसकी लड़ाई को प्रस्तुत किया गया। इसके बाद श्रीराम कालेज आफ ला के छात्र-छात्राओं ने शिव तांडव की बहुत शानदार प्रस्तुति दी और साथ ही छात्र-छात्राओं ने महिलाओं, बच्चों पर होने वाले अत्याचारों को एक नृत्यनाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। ललित कला विभाग की लुबना सैफी ने माधुरी दीक्षित की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। कहा, मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। इस अवसर पर डीएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार शर्मा, व्यापारी नेता अशोक बाटला, आइआइए के अध्यक्ष विपुल भटनागर, सुमित मलिक, देवेन्द्र चौधरी, डा. अशोक कुमार, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, रवि गौतम, श्रीराम इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डा. आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डा. विनीत कुमार शर्मा, डा. मनोज धीमान आदि मौजूद रहे
