
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जीडी गोयनका विद्यालय में विद्यार्थियों को भविष्य की शिक्षा एवं करियर विकल्पों से अवगत कराने के उद्देश्य से एक करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समकालीन एवं उभरते हुए करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआईसी कम्हेडा के प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षा के विकल्पों, कौशल-आधारित करियर तथा 21वीं सदी में आवश्यक कौशलों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत क्वांटिका एजुकेशन से अतुल आनंद ने न्यू एज एवं स्किल-बेस्ड करियर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा ने कक्षा 10 के बाद शैक्षणिक विकल्पों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। जीएलए यूनिवर्सिटी से सिद्धार्थ पन्नू ने बोर्ड परीक्षाओं में तनाव प्रबंधन विषय पर उपयोगी सुझाव दिए। केएल यूनिवर्सिटी से प्रवीण कुमार ने सही कॉलेज एवं इंजीनियरिंग के चयन पर जानकारी दी, जबकि ग्लोबल करियर काउंसलर ऐश्वर्या वर्मा ने सीयूईटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। डॉ. रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन एवं निरंतर परिश्रम के महत्व से अवगत कराया। इसमें रूबी मलिक व प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालयों के विद्यार्थियों व स्टाफ ने भाग लिया।
Post Views: 298













Total views : 195029