एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में हुई निबंध प्रतियोगिता
LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में राष्ट्रीय बाब वंडरकिड प्रतियोगिता के साथ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को निबंध लेखन से होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराया गया।
विद्यालय में हुई निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने प्रतिभागियों को कहा कि निबंध लेखन प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की भाषा क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें अपनी सोच को सटीक तरीके से व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करती है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विजडम क्लब के सदस्यों द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर अकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।