रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी, टैम्पर्ड मीटर का जुर्माना खत्म करने का दिया था लालच
LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने मुजफ्फरनगर के न्यू रुड़की बिजलीघर पर कार्यरत टीजी-2 कर्मचारी मनीष गुप्ता को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। टीम ने कच्ची सड़क पेड़ वाली गली से टीजी-2 मनीष गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना सिविल लाइन पुलिस को सौंपा है। टीजी-2 मनीष गुप्ता ने एक युवक से टैम्पर्ड मीटर के जुर्माने को खत्म करने क लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। पकड़े गए आरोपी का आज टीम उक्त टीजी-2 को कोर्ट में पेश करेंगी।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूद नगर कच्ची सड़क गली नम्बर एक निवासी जहांगीर अली ने सहारनपुर एंटी करप्शन टीम को शिकायत दर्ज कराई थी। जहांगीर अली के यहां पर जून माह में मीटर टैम्पर्ड पकड़ा गया था, जिस पर जुर्माना लगाया गया था। उनका कहना था कि न्यू रुड़की रोड बिजलीघर पर तैनात टीजी-2 मनीष कुमार के द्वारा जहांगीर अली से टैम्पर्ड मीटर से जुर्माना खत्म करने के लिए मोटी रिश्वत मांगी जा रही थी। इस शिकायत पर शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने मुजफ्फरनगर में डेरा डाल लिया। टीजी-2 मनीष गुप्ता को रंगेहाथ पकड़ने के लिए भूमिका बनाई गई। एंटी करप्शन के सहारनपुर मंडल प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र पास सिंह आदि टीम सदस्य मौजूद रहे।
उधर, जहांगीर अली के द्वारा मनीष गुप्त को रिश्वत देने के लिए कच्ची सड़क पेड़ वाली गली में बुलाया गया। पीड़ित ने पेड़ वाली गली में टीजी-2 मनीष गुप्ता को रिश्वत के पांच हजार रुपये दे दिए। इसके बाद तुरंत मौके पर एंटी करप्शन टीम ने मनीष गुप्ता को पांच हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड लिया। एंटी करप्शन प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया आरोपी मनीष गुप्त को थाना सिविल लाइन पुलिस को सौंपा गया है। वहीं भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही भी होगी
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन कुमार ने बताया कि न्यू रुड़की रोड बिजलीघर पर कार्यरत टीजी-2 मनीष गुप्ता को पांच हजार की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में टीजी-2 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश एक्सईएन डीसी शर्मा को दिए गए हैं।