उत्तर प्रदेश

नोएडा भूमि अधिग्रहण को लेकर सिसौली में हुई भाकियू की आपातकालीन बैठक

गौतमबुद्धनगर में भूमि अधिग्रहण को लेकर सिसौली में हुई भाकियू की बैठक

LP Live, Muzaffarnagar: नोएडा के किसान आंदोलन में हुई किसानों की गिरफ्तारियों व सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण नियमों का उल्लंघन करने के विरोध में रविवार को सिसौली में किसान संयुक्त मोर्चा के किसान संगठन की आपातकालीन बैठक हई। सिसौली के किसान भवन पर पहुंचे सैंकड़ों किसानों ने किसानों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताते हुए विचार रखे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी किसान संगठनों के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई।

बैठक में यह बोले चौधरी नरेश टिकैत: सिसौली के किसान भवन में हुई किसान संगठनों की बैठक में चौधरी नरेश टिकैत ने सभी किसान संगठनों के नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान नोएडा आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई।किसान नेता अनिल तालान ने गौतमबुद्ध नगर भूमि अधिग्रहण की समस्यों से भी अवगत कराया। चौधरी नरेश टिकैत से सभी संगठन को एक कर लड़ाई को आगे बढ़कर लड़ने की अपील की । उन्होंने कहा कि यें अच्छी बात है कि सभी संगठन एक हो गए है । शहरी लोगों को यह लगता है कि किसान अपनी जमीन बेच कर करोड़ों रूपए कमा रहे हैं, मगर ऐसा नहीं है। किसान के पास कमाई का एक ही साधन है, वह उसकी जमीन है। इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने गौतमबुद्धनगर से आए किसान संगठनों को कहां की क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में नुक्कड़ सभा, पंचायत कर किसानों को आंदोलन के लिए जोड़ें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वें इस आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। तय हुआ कि आगामी 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर सिसौली में होने वाले कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर में भूमि अधिग्रहण को लेकर बडा व कठोर निर्णय लिया जाएगा।

राकेश टिकैत बोलें, 23 दिसंबर तक करेंगे इंतजार:  भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी 5 दिसंबर से गौतमबुद्धनगर के किसानों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं। 140 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। प्रशासन कुछ किसानों को छोड़ने की बातें कर रहा है, मगर यह झूठ है। सरकार के पास 23 दिसंबर तक का समय है। उससे पहले सरकार किसानों से बातचीत करें और जेल में बंद लोगों को रिहा करें। अन्यथा 23 दिसंबर को पंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा। उसी के आधार पर आगे कार्य किया जाएगा। बैठक में ओमपाल मालिक राष्ट्रीय महासचिव भाकियू टिकैत, पवन खटाना, निशांत रावल ,देवेंद्र सिंह, बबली कसाना,अमन ठाकुर ,अनिल तालान, डा. विकास, हरवीर नागर ,अंशुमन, पवन तेवतिया ,सुधीर चौहान, महेश कसान , कुंवरपाल प्रधान आदि मौजूद रहे।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button