उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में पकड़ी एक करोड़ की बिजली चोरी

मुजफ्फरनगर में पीवीवीएनएल एमडी के निर्देश पर हुई जबरदस्त छापेमारी, मच गया हड़कंप

LP Live, Muzaffarnagar: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा के निर्देश पर गठित की गई टीमों ने गोपनीय तरीके के एक करोड़ की बिजली चोरी पकडी। मुजफ्फरनगर की विभिन्न इकाइयों में यह छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान एचटी लाइन पर सीधा तार डालकर और मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने का मामला पकडा गया। ऊर्जा निगम की टीम ने मौके पर ही 24 लाख का शमन शुल्क विद्युत चोरी करने वालों से वसूल किया, हालांकि इस मामले में  एक करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया। इस कारवाई से स्थानीय विद्युत अधिकारियों की लापरवाही की भी पोल खुल गयी।

रिमोट से होती रही बिजली चोरी 
धीरेन्द्र कुमार एक्सईन रेड के नेतृत्व में विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ और जेई जेपी यायादव नें  विद्युत नगरीय वितरण खण्ड तीन मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। इसमें  स्नेहा ट्रेडर्स के यहां मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एचपी की चोरी पकडी। इसके बाद  टीम लुकमान के परिसर पर पहुंची। वहां लगे मीटर की इनकमिंग केबल काट कर 60 एचपी की चोरी पकडी गई। टीम ने अली अहमद के यहां  भी रेड  की, जिसमें 40 एचपी की चोरी पकड़ी गई। जिसमें मीटर के अन्दर कोई खपत दर्ज नहीं होना पाया गया। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता (मीटर) को बुलाकर मीटर उतारकर सील कराया गया और उपभोक्ता की उपस्थिति में मीटर की जांच करायी गयी। इसमें मीटर के अन्दर रिमोट डिवाइस लगाकर आन और ऑफ करने का सिस्टम लगा पाया गया।

इन पर हुई एफआईआर

बिजली चोरी में तीनों के विरुद्ध चोरी की धारा 135 में एफआईआर दर्ज करायी गई है। विद्युत चोरी की पुष्टी होते ही संबंधित खंड (वितरण) स्टाफ को मौके पर बुलाया गया, जिसमें जेई राजेश कुमार (वि), एसडीओ आईपी सिंह और एक्सईएन एके वर्मा शामिल रहे।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button