उत्तर प्रदेश
वसुंधरा सहित कई कॉलोनी में आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
LP Live, Muzaffarnagar: नगरी विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आज 11 बजे से कई कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र की 33 के वी लाइन का मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण जानसठ रोड बिजली घर के सभी 11kv फीडर बंद रहेंगे, जिसमें क्षेत्र द्वारका सिटी, A2z कॉलोनी, गुलशन विहार, पारस, वसुंधरा, मीनाक्षीपुरम, गुलशन विहार, महालक्ष्मी इनक्लेव, अलमासपुर, गीता एनक्लेव साहवली आदि की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी।