उत्तर प्रदेशशिक्षा
आजमगढ़ की घटना का मुजफ्फरनगर में असर, प्रदर्शन हुआ व शिक्षण कार्य बंद
LP LIve, Muzaffarnagar: आजमगढ़ में बालिका के सुसाइड मामले में प्रधानाचार्य और एक शिक्षक को गिरफ्तार करने का असर मंगलवार को मुजफ्फरनगर में भी दिखा। जनपद के निजी सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक सड़कों पर उतरे। उन्होंने उक्त घटना में हुई प्रधानाचार्य और शिक्षक पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में डीएम का ज्ञापन दिया। विद्यालयों में शिक्षण कार्य का भी बहिष्कार रहा।
इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, एफिलिएटिड स्कूल एडं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सहित जनपद के अन्य निजी विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक राजकीय इंटर कालेज में एकत्रित हुए। इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में बालिका के सुसाइड प्रकरण में प्रधानाचार्य और फिजिकल एजुकेशन टीचर को गिरफ्तार करने का विरोध किया। इस दौरान प्रधानाचार्यों ने कहा कि यदि पुलिस इस प्रकार विद्यालय के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों पर दबाव बनाकर उन्हें गिरफ्तार करेगी तो इससे शिक्षा व्यवस्था खराब हो जाएगी। विद्यालयों में शिक्षक पढ़ाने के लिए आगे नहीं जाएंगे। इसके बाद सभी एकत्रित होकर महावीर चौक, प्रकाश चौक से होते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे। डीएम अरविंद मल्ल्प्पा बंगारी को प्रधानाचार्यों ने ज्ञापन दिया। बता दें कि मंगलवार को स्कूलों में शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए विद्यालयों में छात्रों को नहीं बुलाया गया। ज्ञापन देने वालों में एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता दत्ता, एमजी पब्लिक की प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत, पीआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मानसी सिंघल, निदेशक अनघ सिंघल, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज से प्रवेंद्र दहिया, शारदेन से विश्वरत्न, न्यू हारीजन स्कूल से मीनाक्षी मित्तल आदि मौजूद रहे।