पश्चिम बंगाल

पड़ोसी देशों तक मजबूत होने लगा सड़क संपर्क नेटवर्क

गडकरी ने सिलीगुड़ी व रायगंज में शुरू कराई 1206 करोड़ की तीन हाईवे परियोजनाएं

LP Live, New Delhi: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 1206 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
नितिन गडकरी ने पश्चिम बंगाल में करोड़ो की सड़क परियोजनाओं की सौगात देते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, उनमें एनएच-31(उदलाबाड़ी) के 615.5 किलोमीटर पर लेवल क्रॉसिंग की जगह 2-लेन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) और एनएच-31 (मैनागुड़ी) के 661.100 किलोमीटर पर लेवल क्रॉसिंग की जगह आरओबी का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के कारण दुर्घटनाओं को कम करने और यात्रा की दूरी व समय को कम करने में सहायता करेगा। गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं के विकास से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ भारत के पूर्वी हिस्सों में विशेष रूप से कृषि क्षेत्र के साथ औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
नेपाल, भूटान व बांग्लादेश तक कनेक्टिविटी
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक कम करने के लिए एक प्रमुख पहल के तहत दोनों तरफ सर्विस रोड के साथ एनएच- 31 (नया एनएच- 10) के 569.258 किलोमीटर से 581.030 किलोमीटर (शिव मंदिर से सिवोक सेना छावनी के पास एनएच- 31 पर एएच- 02 परियोजना की समाप्ति) तक को 4/6-लेन करने की विकास परियोजना का शिलान्यास किया गया। यह उत्तर-पूर्वी भारत और पड़ोसी देशों जैसे-नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट, जयंत कुमार रॉय और केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।
सिलीगुड़ी में बिगड़ी तबीयत
सड़क परिवहन मंत्री गडकरी की पश्चिम बगाल के सिलीगुड़ी में तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, वह एक ऐलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बीच में गडकरी ने कुछ असहज होने की शिकायत की। इसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। एक बीजेपी नेता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का ब्लड शूगर लेवल घट गया था। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है।
रायगंज में 1082 करोड़ की योजनाएं शुरू
वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिम बंगाल के रायगंज में 1082 करोड़ रुपये लागत वाली दो एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें डालखोला (एनएच-34) पर 5 किमी और 4 लेन का बाइपास 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस सड़क विस्तार से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन में भी सुधार होगा। वहीं 962 करोड़ रुपये की लागत से रानीगंज से डालखोला खंड के 4 लेन के बनने से पश्चिम मेदिनीपुर से लेकर बांग्लादेश की सीमाओं तक समग्र संपर्क में सुधार हुआ है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button