शिक्षा मित्रों को चाहिए अध्यापकों के समान वेतन, लखनऊ के लिए हुआ कूच


LP Live, Desk: आदर्श समायोजित शिक्षक व शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को लखनऊ के रमाबाई पार्क मे महासम्मेलन होने जा रहा है। इसके लिए मुजफ्फरनगर से भी कूच किया गया। जीआईसी मैदान से लगभग 300 शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में बसों द्वारा लखनऊ के लिए कूच किया। बसों को वरिष्ठ बीजेपी नेता ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ने कहा कि रमाबाई पार्क में होने वाले महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एक लाख से अधिक शिक्षामित्र प्रदेशभर से अपनी मांगों का समर्थन करने लखनऊ पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों की सेवा की आयु 60 वर्ष करके कुछ सकारात्मक रुख दिखाया है, परंतु इसे शिक्षामित्र हित में बड़े कार्य के रूप में नहीं देखा जा सकता। प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों को 62 वर्ष की स्थाई सेवा नियमावली बनाकर अध्यापकों के समान वेतन व मानदेय देने का शासनादेश अति शीघ्र जारी करें। प्रदेशभर के शिक्षा मित्रों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए। जिन महिला शिक्षा मित्रों का विवाह अन्य जनपदों में हुआ है उनका स्थानांतरण उसी जनपद में किया जाए, जहां उनका विवाह हुआ है। शिक्षामित्रों को भी अध्यापकों के समान सभी सुविधाएं जैसे मातृत्व अवकाश, मेडिकल आदि निर्गत की जाय। लखनऊ जाने वालों में मुख्य रूप से शाहपुर ब्लज्ञक अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, बुढाना ब्लाक अध्यक्ष बृजपाल सिंह कुशवाहा, नगर अध्यक्ष एकता रानी, रविंद्र मलिक, अनिल अहलावत,, गांधीराम, लवकुश ठाकुर, राजकुमार चौहान, सतीश कुमार, सुशील कुमार, देवानंद , संजीव कुमार, सुनील शर्मा, नितिन कुमार, मनोज वैली, जाबिर हुसैन, ओमवीर सिंह, गोहर खातून, रविंद्र सैनी, मनोज सैनी, पंकज वर्मा, मुकेश कुमार, अनिल, अजय कुमार, देवेंद्र कुमार, रोबिन कुमार, संदीप कुमार, सोमपाल सिंह, यश कुमार राठी , कुलदीप राठी, देशपाल सिंह , अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, ताज मोहम्मद , उस्मान अली, रामपाल सिंह, अरविंद कुमार, चरण सिंह आदि शिक्षामित्र रहे।
