अपराधउत्तर प्रदेश

डीएसओ, डिप्टी आरएमओ, मार्केटिंग व सप्लाई इंस्पेक्टर सस्पेंड

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से राशन की कालाबाजारी के मामले में जिला खाद्य विपणन अधिकारी जिया अहमद करीम, मार्किटिंग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर विवेक श्रीवास्तव के साथ डीएसओ सुनील सिंह पर कार्रवाई हुई है। राशन घोटाले की जांच में दोषी पाए गए मार्किटिंग इंस्पेक्टर और ठेकेदार समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इसमें मार्किटिंग इंस्पेक्टर, सप्लाई इंस्पेक्टर व जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निलम्बित किया गया तो शासन द्वारा डीएसओ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलम्बित किया है। इसके अलावा अन्य कई कर्मचारी भी कार्रवाई के दायरे में आए हैं।

खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया, बुलन्दशहर में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से राशन की कालाबाजारी की सूचना पर शिकायत की जांच जिलाधिकारी बुलन्दशहर द्वारा एडीएम (प्रशासन) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा हुई। समिति की जांच में बुलंदशहर के सदर ब्लाक में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी व दुरूपयोग मिला है। हैँडलिंग परिवहन ठेकेदार रविन्द्र सिंह, सुधीर कुमार, विपणन निरीक्षक बुलन्दशहर, अंकुर सिंह, शिवकुमार उर्फ शिब्बु लेबर मेट, वकील खां, पिंकी, पवन द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी और दुरूपयोग किया गया।इन सभी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता, आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button