सांसद पिता को हुआ था कैंसर, डॉक्टर बेटे ने कैंसर के इलाज को बनाई इम्यूनोथेरेपी
दिल्ली एम्स में तैनात प्रोफेसर डा. मयंक की इम्यूनोथेरेपी से होगा कैंसर का इलाज
LP Live, New Delhi/Muzaffarnagar: कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए दिल्ली एम्स (AIIMS) के प्रोफेसरों की टीम ने इम्यूनोथेपी तैयार की है। कैंसर की एडवांस स्टेट में पहुंच चुके मरीजों को जल्द ही इस थैरेपी से सटीक इलाज में मदद मिलेगी। नई प्रकार की मल्टीपल मायलोमा कैंसर के इलाज के लिए एंटीबाडी डेवलपमेंट के लिए काम करने वाली एम्स की टीम में मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डा. सोहनवीर सिंह के पुत्र डा. मयंक की मुख्य भूमिका है। उनके र इम्यूनोथेरेपी ट्रायल के बाद शोध से तैयार इम्यू दुनियाभर के कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगी।
नई दिल्ली एम्स में तैनात प्रोफेसर और मुजफ्फरनगर निवासी डा. मयंक बताते हैं कि उनकी छह सदस्य टीम ने तीन साल के शोध के बाद इम्यूनोथेरेपी तैयार की है। यह नई प्रकार के मल्टीपल पायलोमा कैंसर के इलाज में मददगार रहेगी। सामान्य कैंसर में कीमोथैरेपी होती है। इसी प्रकार मल्टीपल पायलोमा कैंसर में इम्यूनोथैरेपी के जरिए सेल्स निकाले जाएंगे, जो इंजीनियरिंग करते हुए कैंसर के सेल्स की पहचान करेंगे। डा. मयंक बताते हैं कि तीन साल के शोध के बाद वह टीम के साथ यहां तक पहुंचे हैं। एंटीबाडी पेटेंट करा लिया है। अब ट्रायल की तैयारी है।
सांसद पिता को कैंसर होने पर लिया था संकल्प
डा. मयंक बताते हैं कि सन 1999 में उनके पिता पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह को गले और छाती के कैंसर ने जकड़ लिया था। इससे वह काफी परेशान रहे और कैंसर की बीमारी को बारीकि से समझा। तभी उन्होंने संकल्प लिया था कि कैंसर से मरीजों को बचाने के लिए वह शोध करेंगे। इसीलिए वह आज यह सफलता अर्जित कर पाए हैं।
पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह दे चुके कैंसर को मात
मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह को 1999 में कैंसर हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब 18 महीने तक उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी। अपनी हिम्मत और चिकित्सा सेवा के दम पर उन्होंने कैंसर को मात दी थी। सोहनवीर सिंह बताते हैं कि मुंबई के डा. सुरेश से उनका इलाज चला, जिसके बाद अब वह स्वस्थ महसूस करते हैं।