उत्तर प्रदेश
नौकरी से हटाए गए 12 रोडवेज बसों के चालक
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250110_080023_Drive.jpg)
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो में संविदा पर तैनात 12 चालक को उनके पद से हटा दिया है। बिना कारण अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई एआरएम ने की है।
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0020.jpg)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि स्थानीय परिवहन डिपो में कार्य हेतु संविदा चालकों को अनुबंध पर रखा गया था। पिछले कुछ समय से विभाग में संविदा चालक अमित कुमार, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, प्रविंद्र कुमार, सचिव, सलमान, उपेन्द्र कुमार-3, उपेन्द्र कुमार-4, विकास कुमार, साबिर, शिव ओम, जाहिद विभाग में ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। बार बार बुलाने के बाद भी इनके द्वारा ड्यूटी न करने से प्रतीत हो रहा था। इस बाबत चालक अपने कार्य के प्रति लापरवाही दिखा रहे थे। इसी कारण उपरोक्त संविदा चालकों का अनुबन्ध निरस्त करते हुए उन्हें हटा दिया गया है
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250101-WA0033.jpg)