उत्तर प्रदेश

MDA News: अवैध निर्माण पर डीएम नाराज, मंडलायुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही अधिकारियों के सामने आई। कमिश्नर ने एक्सईएन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, होटल व व्यावसायिक भवनों के मानक अनुरूप निर्माण को लेकर सख्ती दिखाई गई। इसमें 17 प्रस्तावों के साथ महायोजना 2031 के मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।
शनिवार को एमडीए में 54वीं बोर्ड मीटिंग हुई। इसमें सहारनपुर मंडल के कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद पहुंचे। इसमें बिन्दुवार प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उनको पारित किया गया। बोर्ड मीटिंग में खतौली में एसबीएम और अमन रोलिंग मिल सहित अन्य व्यवसायिक निर्माण के लिए एमडीए से पारित नक्शों के प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें खतौली एक्सईएन निर्माण को कमिश्नर ने निर्माण के समय भौतिक सत्यापन नहीं करने पर फटकार लगाई। कमिश्नर ने उपाध्यक्ष को निर्देश दिये कि एक्सइएन खतौली को नोटिस जारी करते हुए लापरवाही पर स्पष्टीकरण लें। इसी दौरान सरकुलर रोड स्थित होटल स्वर्ण इन के अवैध निर्माण और अवैध पार्किंग का मुद्दा स्वयं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उठाया और एमडीए की तरफ ने कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि होटल स्वर्ण इन से अवैध कब्जा तो जेसीबी से हटवाया गया है, लेकिन अवैध पार्किंग पर कार्यवाही चल रही है। बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरे और अव्य व्यवस्था के बजट को लेकर भी चर्चा हुई। 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ऑडीटोरियम के निर्माण, 29 करोड़ रुपये की लागत से भूमि अधिग्रहण करते हुए एटूजेड रोड के पास 25 मीटर चौडा मार्ग विकसित करने, दैनिक वेतनभोगी के रूप में एमडीए में कार्य कर रहे 16 कर्मचारियों को मानदेय में छठे वेतन आयोग का लाभ दिलाने आदि प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। इसमें सहारनपुर कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद, डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव आदित्य प्रजापति, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, जल निगम के एक्सइएन अबु जैद आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button