उत्तर प्रदेशदेश
कृषि मंत्री व किसान नेताओं के बीच हुआ विचार-विमर्श
मुजफ्फरनगर से भी किसान नेताओं ने लिया भाग
LP Live, Desk: नई दिल्ली के कृषि भवन में कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की विपणन वर्ष 2023-24 को लेकर बैठक हुई। इसमें धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, आदि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिशों को अंतिम रूप देने से पहले किसान नेताओं व हितधारकों के साथ विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुजफ्फरनगर समेत अन्य जगह से पहुंचे किसान नेताओं के साथ कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष डा. विजय पॉल शर्मा भी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुजफ्फरनगर से पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक बालियान ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि एमएसपी तय करने के दो तरीकों ए2+एफएल और सी2 के बीच भी व्यापक अंतर है, इसको समाप्त किया जाये। एमएसपी तय करते समय कटाई के बाद के कार्यों जैसे सफाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग और परिवहन लागत को भी इसमें शामिल किया जाये। सरकार को एमएसपी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाजारों में कारोबार करने वाले निजी व्यापारियों को भी साथ जोड़ने की व्यवस्था करनी चाहिए। इस बैठक के बाद अशोक बालियान व भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी धर्मेंद्र मलिक ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और कृषि नीतियों से जुड़े कुछ सुझाव दिए।