दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में दिखाया जोहर
LP Live, Muzaffarnagar: डाइट परिसर में रविवार को विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग छात्र- छात्राओं के बीच क्रीडा प्रतियोगिताएं हुई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी क्राइम प्रशांत कुमार व बाल कन्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। एसपी क्राइम ने कहा कि, दिव्यांग बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोगों को हमेशा प्रयास करना चाहिए। उनकों समाज की मुख्य धारा से जोडने के कार्य कराने चाहिए। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहानुभूति की नही सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों की गायन प्रतियोगिता में किट्टू छदरौली (मोरना) को प्रथम, अपेक्षा बघरा को द्वितीय तथा वंदना शाहपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बालक जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड प्रतियोगिता मे मौ. शान (खतौली) ने प्रथम, अर्पण (शाहपुर) ने द्वितीय, पूर्वी (सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 50 मीटर दौड प्रतियोगिता मे नैना(बघरा) ने प्रथम, निशा (मोरना) ने द्वितीय, ईशा (बघरा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चो की 50 मीटर दौड प्रतियोगिता मे आदित्य (जानसठ) ने प्रथम, मौ. शान (खतौली) ने द्वितीय तथा आयुष (बघरा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें भी प्रथम तीन विजेता घोषित हुए। जिला समन्वयक सुशील शर्मा ने बताया कि विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें 200 दिव्यांग बच्चो तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में डा. राजीव कुमार, सुशील कुमार, रामभूल सिंह, संजीव कुमार, आदित्य, धर्मेन्द्र, रोशनलाल, पूनम आदि मौजूद रहे।