उत्तर प्रदेशशिक्षा
डीआईओएस को अनुपस्थित मिले 300 छात्र-छात्राएं
LP Live, Muzaffarnagar: सदर तहसील के गांव पंचेडा में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में अधिकतर शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित मिले। इस दौरान 300 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान डीआइओएस ने प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नया सत्र नया सवेरे अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में डीआइओएस का निरीक्षण चल रहा है। इस कड़ी में सोमवार को डीआइओएस गजेंद्र कुमार पचेंडा गांव स्थित जनता इंटर कालेज में पहुंचे। उन्होंने पहले प्रार्थना सभा में भाग लिया और छात्रों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व स्टाफ की उपस्थिति देखी। दो शिक्षक अवकाश पर मिले। इसके अलावा 300 छात्र अनुपस्थित पाए गए।