उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदिल्ली-NCRसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ आयेंगे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री!

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता व व्यापारी नेता राहुल गोयल के निमंत्रण पर दिया आश्वासन

LP Live, Desk:   नई दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज  की हनुमान कथा चल रही है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा का रसपान ले रहे हैं।
वंहा मुजफ्फरनगर के भाजपा व व्यापारी नेता राहुल गोयल भी पहुंचे। राहुल गोयल ने बताया कि यह आयोजन उनके परिवार के रविंद्र अग्रवाल उद्योगपति एवं बागेश्वर धाम के प्रिय भक्त के फार्म हाउस छतरपुर दिल्ली में हुआ। शनिवार मध्य रात्रि में  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  का वंहा आगमन फूलों की वर्षा के साथ हुआ। वहां बैठे भक्तों से महाराज ने कहा कि मैं आपको दो सूत्र देता हूं। माता पिता गुरु का आचरण व भगवान के चरण कभी मत भूलना। उन्होंने कहा, हम तो आप जैसे एक साधारण ब्राह्मण व्यक्ति हैं। हम कोई चमत्कार नहीं जानते हमारे पीछे भागना छोड़ दो, भागना है तो बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के चरणों में जाना प्रारंभ कर दो और उनसे कह दो कि आज से हम तुम्हारे और तुम हमारे हो गए। हनुमान चालीसा की हर चौपाई बहुत पावरफुल है, जो भी यह पढ़ता है हनुमान जी महाराज उनके संकटों से छुड़ावे भूत पिशाच निकट नहीं आवे और जो भी सात बार पाठ करें वो सुख नहीं महासुख पाता है और वो भगवान राम लखन सीता का प्रिय बन जाता है। महाराज  ने कहा हम चाहते हैं पूरे विश्व में राम नाम हो और आज सनातनी हिंदू वैदिक परंपरा का प्रचार हो रहा है।  राहुल गोयल भाजपा नेता ने बागेश्वर धाम महाराज को  मुजफ्फरनगर आने का निमंत्रण दिया। महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  ने जल्द  शुकतीर्थ  मुजफ्फरनगर आने का आश्वासन दिया।  इस आयोजन में अंकित अग्रवाल, नमन गोयल, हार्दिक गोयल, रविकांत एडवोकेट, मनीराम मित्तल, अंकुर अग्रवाल, विनोद चावला, रमेश गर्ग आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button