धनगर समाज हो गया विवश, बच्चों के बैग प्रशासन को सौंपे
LP Live, Muzaffarnagar: धनगर जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशान समाज के लोग बुधवार को गांधी जयंती पर इतने विवश हो गए कि उन्होंने सिटी मजिस्टेट को ज्ञापन के साथ अपने बच्चों के स्कूल के बैग भी सौंप दिए। जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने अहिल्याबाई चौक से तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष रवि धनगर के नेतृत्व में देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें धनगर समाज के बच्चों और महिलाओं ने विभिन्न ग्रामों से आए लोगों ने भाग लिया। यात्रा कलेक्ट्रेट में पहुंची, जहां सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को ज्ञापन सौंपा गया। कुछ लोगों ने अपने बच्चों के स्कूलों के बैग भी उन्हें जमा करने के लिए सौंप दिए। ज्ञापन में अवगत कराया कि समाज का धनगर जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में समाज में रोष है तो बच्चों के स्कूल बैग प्रशासन अपने पास ही रख ले। प्रदर्शन करने वालों में अरविंद धनरग, शिव कुमार धनगर, प्रदीप धनगर, सुनील धनगर, रवि धनगर, अनिल धनगर, सतीश धनगर, ओमवीर धनगर, राजकुमार धनगर, शेरपाल धनगर, सुमित धनगर, अमित धनगर, विनोद धनगर, जय सिंह धनगर, रामकुमार धनगर, राम मुकुट धनगर, हरपाल धनगर, मनोज धनगर, राजकुमार धनगर, आनंद धनगर आदि मौजूद रहे।